हॉस्पिटल जाने का रास्ता सकरा होने से एंबुलेंस जाने में होती हे असुविधा
सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल|जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल के सामने स्थित गणगौरी हॉस्पिटल में मरीजों को ले जाने के लिए उनके परिजनों को भरी समस्या का सामना करना पड़ता हे।गणगौरी हॉस्पिटल में जाने के लिए जिला अस्पताल के सामने होकर जाने का मुख्य रास्ता हे जो पूर्व ने 14 फिट था लेकिन मुख्य रास्ते के मेन गेट पर मेडिकल स्टोर वालो ने अतिक्रमण कर रस्ते को सकडा कर दिया वही मेडिकल पर आने वाले ग्राहक भी अपने वाहनों को रास्ते में ही खड़ा कर देते हे जिसके कारण हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की एंबुलेंस को जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हे जबकि नियमानुसार हॉस्पिटल जाने के लिए मार्ग खाली ओर चौड़ा होना जरूरी हे ताकि सीरियस मरीज बिना असुविधा के हॉस्पिटल तक पहुंच सके लेकिन यहां मेडिकल के दुकानदारों ने हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर दिया ।