जिला कलेक्टर ने नागरिकों से की स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील
ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा/कोटपूतली शहर में जिन स्थानों पर भारी जाम की स्थिति रहती है, उन स्थानों को चिन्हित कर 28 नवंबर से 7 दिन तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के जिला कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण हटाने का ये निर्णय कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। जिला कलेक्टर ने नागरिकों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की हैं। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इसमें उन्होंने कोटपूतली शहर में विभिन्न स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण के बारे में जानकारी लेते हुए उन पर प्रभावी करवाई करने के लिए 28 नवंबर से 7 दिन तक शहर के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि उपखंड अधिकारी कोटपुतली को कोटपूतली शहर में जिन स्थानों पर भारी जाम की स्थिति रहती है, उन स्थानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। वहीं अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के भी जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुनः अतिक्रमण की समस्या के स्थाई समाधान के लिए सीमांकन कर उन स्थानों पर बेरी केटिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में सभी व्यापारी आगे बढ़कर प्रशासन का साथ दें। जिससे कोटपूतली शहर में जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकाल सके। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।