नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई भू-माफियाओं द्वारा की जा रही थी अवैध प्लॉटिंग
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/सरोजनी नगर तहसील अंतर्गत ग्राम सरसवां में नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।यह अभियान मंडलायुक्त लखनऊ मंडल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर चलाया गया। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों की मदद से भू-माफियाओं द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में यह कार्य शांति पूर्वक संपन्न हुआ, हालांकि कुछ लोगों द्वारा विरोध भी किया गया। खाली कराई गई भूमि की कुल रकबा 2.274 हेक्टेयर है, जिसकी बाज़ारी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। उपरोक्त भूमि अभिलेखों में नगर निगम में निहित भूमि के रूप से दर्ज है। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।