खेड़ी हैवत गांव में तहसील प्रशासन ने की अवैध कब्जों को हटाने की करवाई
सूरौठ। स्मार्ट हलचल|गांव खेड़ी हैवत से शेरपुर को जाने वाले आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण से राहगीरों को हो रही परेशानी की खबर अखबार में प्रकाशित होने के पश्चात तहसील प्रशासन ने मंगलवार को अवैध कब्जों को हटाने की करवाई की। सूरौठ तहसीलदार रेनू चौधरी एवं राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर रास्ते में मिट्टी की डोल डालकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान काफी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। मंगलवार को दोपहर तहसीलदार रेणु चौधरी, गिरदावर ओमप्रकाश जाटव, पटवारी नेमीचंद शर्मा, अजहरुद्दीन आदि जेसीबी लेकर गांव खेड़ी हैवत पहुंचे तथा खसरा नंबर 866 आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तहसीलदार रेनू चौधरी ने बताया कि खेड़ी हैवत से शेरपुर को जाने वाले आम रास्ते में कुछ लोगों ने मिट्टी की डोल डाल कर अतिक्रमण कर लिया था जिससे रास्ते में पानी जमा हो गया था। जल भराव के कारण राहगीरों का आवागमन अवरुद्ध हो रहा था।