अनिल कुमार
ब्यावर, 14 जनवरी। स्मार्ट हलचल| जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह के निर्देशन में राजस्व विभाग द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।इसी क्रम में तहसीलदार हनुत सिंह के नेतृत्व में पटवार हल्का नूँद्री मालदेव क्षेत्र में पीपलाज माता मंदिर के पास सिवाय चक भूमि पर अतिक्रमण कर किए जा रहे अवैध पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया।
खसरा नम्बर 112 व 113 पर कैलाश सिंह पुत्र कानसिंह द्वारा ईंट व पत्थर से अवैध रूप से दीवार निर्माण कराया जा रहा था। प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जेसीबी की सहायता से उक्त अवैध दीवार को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान संबंधित अतिक्रमी को भविष्य में पुनः अतिक्रमण नहीं करने हेतु पाबंद किया गया। उक्त कार्रवाई में पटवारी अरविंद काठात एवं गिरदावर पांचू सिंह उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आगे भी ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


