अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल|भाजपा–आरएसएस द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर किए जाने के विरोध में कांग्रेस द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा।ब्यावर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष किशोर चौधरी की अध्यक्षता में चांग गेट पर एक शांतिपूर्ण धरना–प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।धरना–प्रदर्शन में मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने तथा रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने की कथित साजिश के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा। किशोर चौधरी ने कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के लिए जीवनरेखा है, और इसे कमजोर करना सीधे तौर पर उनकी रोजी–रोटी पर हमला है।
विरोध प्रदर्शन महात्मा गाँधी सर्किल पर कल आयोजित होगा जिसमे ब्यावर जिले के सभी ब्लॉक, मंडल एवं बूथ स्तर एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन और पदाधिकारी भाग लेंगे। प्रदर्शन के दौरान महात्मा गांधी के चित्रों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर उनके विचारों और सामाजिक न्याय की भावना को सामने रखा जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नए कानून से गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को उजागर किया जाएगा तथा केंद्र सरकार से मनरेगा को पूर्ण रूप से लागू रखते हुए इसके अधिकारों की रक्षा की मांग की जाएगी।


