निशुल्क दवाएं दीं, मोतियाबिंद के 17 मरीजों का होगा निशुल्क ऑपरेशन
सीमलिया, 14 जनवरी।
स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी सीमलिया मंडल व सुधा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जगपुरा कोटा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को महात्मा गांधी सराय भवन पर निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 500 से अधीक मरीजों ने लाभ उठाया । कार्यक्रम संयोजक मनोज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा कोटा देहात भाजपा प्रेम गोचर, कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम नागर सांगोद रहे ।
वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि कोटा देहात भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर मीणा कालारेवा, भौंरा सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण सिंह,
चारचौमा सरपंच प्रतिनिधि भिमराज मीणा, बंबोरी सरपंच निरंजन मीणा,पोलाईकला सरपंच प्रतिनिधि राजेश मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज तिवारी, पूर्व मंडल महामंत्री हंसराज नागर, पोलाईकला सहकारी अध्यक्ष मुकेश मीणा, वरिष्ठ अध्यापक जवाहरलाल मीणा, ललित मालव चोथमल मीणा ,धर्मराज नागर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मांगीलाल नागर,
कृष्ण मुरारी मीणा, हेमराज मेहरा रहे । शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
भाजपा मंडल महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक मनोज तिवारी ने बताया कि शिविर में फिजिशियन डॉ अब्दुल वहिद जनरल सर्जन डॉ दीव्यांश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रींकु चौहान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरिजा बघेरवाल ने आधुनिक मशीन के द्वारा नेत्रों की जांच कर मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकुल नागर ने बताया कि नेत्र जांच में 26 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया । कैंप से ही 17 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु वाहन के द्वारा सुधा हॉस्पिटल ले जाया गया । जिनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा ।
इस दौरान मनवीर सिंह कार्यक्रम सहसंयोजक, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशीष गौतम, भाजपा नेता मांगीलाल नागर कुंजबिहारी नागर, महावीर वर्मा देशराज धाकड़, गोविंद नागर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, रमेश जंगम भगवान मीना हनुमान मालव महावीर सेन भुपेंद्र धाकड़ खेमचंद काका पंकज नागर डॉक्टर सौरभ नाटाणी असिस्टेंट मैनेजर सुधा हॉस्पिटल अंकुश यादव हीरालाल मीणा मुकुट वैष्णव महेश प्रजापत सिंटू मालव जगदीश सिंह कोमल पारीक जगदीश मेघवाल पप्पू मेरोठा मनोज टेलर ओम मीना महावीर मीणा सत्यनारायण पांचाल सहीत अन्य लौग मौजूद रहे ।
शिविर के दौरान व्यवस्था बनाने हेतु सीमलिया थाना अधिकारी सुरेश शर्मा,
डॉक्टर सौरभ नाटाणी भी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन लेखराज धाकड़ के द्वारा किया गया । आयोजन समिति के द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट किया गया ।