Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़लेन ड्राइविंग नियमों के उल्लंघन पर अब सख्त प्रवर्तन कार्यवाही प्रारंभ की...

लेन ड्राइविंग नियमों के उल्लंघन पर अब सख्त प्रवर्तन कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी: आईपीएस त्रिपाठी

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा सिक्स लेन हाईवे पर लेन ड्राइविंग नियमों को लागू किया जा रहा है शुरुआती 10 दिनों में प्रशिक्षण या समझाइश की जाएगी तत्पश्चात लेन ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों द्वारा लेन ड्राइव सिस्टम की पालना सुचारू रूप से नहीं की जाती है, जिससे आये दिन दुर्घटना घटित होती है और भारी जान-माल की हानि होती है। वाहन चालकों द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण यातायात अवरूद्ध व कई मामलों में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो जाती है इन परिस्थितियों से बचने के लिए चित्तौड़गढ़ जिले में यह अभियान गंगरार टोल से नरपतखेड़ी तक के छह लेन राजमार्ग खंड पर सख्ती से लागू किया जा रहा है। शुरुआती 10 दिनों तक प्रशिक्षण एवं समझाइश अवधि के रूप में संचालित किया जाएगा, जिसमें वाहन चालकों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात संचालन के संबंध में जारी किये गये दिशा-निर्देशों / लेन ड्राइव सिस्टम के उपयोग के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के फलेक्स, बैनर, बोर्डस को एनएचएआई की सहायता से सड़क स्वामित्व ऐजेंसी और सीएसआर द्वारा समन्वय कर इनका विज्ञापन किया जाकर वाहन चालकों को जागरूक किया जायेगा।
पुलिस द्वारा “ लेन ड्राइविंग के नियमों की जानकारी दी जाएगी एवं उन्हें पालन हेतु जागरूक किया जाएगा। इसके पश्चात छह लेन राजमार्गों पर लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि मोटर वाहन नियमों में प्रावधानित है।
जनजागरूकता एवं प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के बाद नियमों का उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES