लग्जरी कार से 1 लाख 50 हजार की अंग्रेजी शराब जप्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, उदयपुर से ले जा रहे थे गुजरात
स्मार्ट हलचल/डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार को जब्त किया है। वहीं, कार सवार 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर कार के बोनट में शराब की बोतल छिपाकर तस्करी कर रहे थे। वहीं, जब्त शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। चौरासी थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के जरिये शराब तस्करी की सुचना मिली थी। जिस पर थानाधिकारी रिजवान खान ने झोथरी बस स्टैंड के पास नाकेबंदी शुरू की। इस दौरान एक लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार के बोनट में अखबार में लपेटकर शराब की बोतले छिपाकर रखी थी। इस पर पुलिस ने गांधी नगर गुजरात निवासी अनिल पुत्र वाघेला और निठाउवा निवासी दिलीप लबाना को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार से महंगी शराब की 88 बोतल जब्त की। थानाधिकारी रिजवान ने बताया की जब्त की गई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने शराब को उदयपुर से भरकर गुजरात तस्करी करना बताया है। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।


