(महेन्द्र नागौरी )
भीलवाडा/स्मार्ट हलचल/शहर के प्रतापनगर थाना क्षैत्र की एक कॉलेज छात्रा के साथ घर में घुसकर जबरन मारपीट करने एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार कर कपड़े फाड़ने एवं जान-माल की सुरक्षा को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर एनएसयूआई ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि 10 जून की रात्रि को घटी घटना के बाद भी आरोपी गिरफ्त से दूर है एवं परिजनों को धमकियां दे रहे है, जिस पर पुलिस कोई कार्यवाही करने के बजाय शांत बैठी है, इस घटना को लेकर एनएसयूआई ने रोष व्यक्त किया है तथा आरोप लगाया कि आरोपी प्रकाश रावल उर्फ टेणिया, निरंजन भाम्बी, गजेन्द्र, कमलेश भाम्बी, चेतन भाम्बी, भूपेन्द्र पायक उर्फ नटू, राजू सालवीं, शंकर सिंह राजपूत, प्रियांशु वर्मा, अर्जुन उर्फ भोला सहित अभियुक्त कार्यवाही को अंजाम देने के बाद लगातार खुल्ले आम घुमकर अभी भी इकबालिया धमकियां दे रहे है।
एनएसयूआई भीलवाड़ा के पश्चिम ब्लाक अध्यक्ष आदित्य यादव ने
जिला पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी।