Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़चित्तौड़गढ़ लोकसभा में 5 बजे तक 61.81 प्रतिशत हुआ मतदान

चित्तौड़गढ़ लोकसभा में 5 बजे तक 61.81 प्रतिशत हुआ मतदान

चित्तौड़गढ़ लोकसभा में 5 बजे तक 61.81 प्रतिशत हुआ मतदान

स्मार्ट हलचल । महेन्द्र धाकड़

चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल|लोक आम चुनाव, 2024 के तहत शुक्रवार को हुए मतदान में लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में 5 बजे तक 61.81 प्रतिशत मतदान हुआ। 5 बजे तक विधानसभा मावली में 58.07 प्रतिशत, वल्लभनगर में 52.16 प्रतिशत, कपासन में 59.65 प्रतिशत, बेगू में 65.01 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ में 58.35 प्रतिशत निंबाहेड़ा में 69.72 प्रतिशत, बड़ी सादड़ी में 61.12 प्रतिशत तथा प्रतापगढ़ विधानसभा में 69.95 प्रतिशत मतदान रहा। पूरे संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

– समय के साथ बढ़ता रहा मतदान प्रतिशत

प्रातः 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ शुरुआती 2 घंटे में 9 बजे तक 10.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके पश्चात 11 बजे तक 26.48 प्रतिशत, 1 बजे तक 40.50 प्रतिशत, 3 बजे तक 51.71 प्रतिशत एवं 5 बजे तक मतदान 61.81 प्रतिशत पर जा पहुंचा।

– जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार रहें फील्ड में

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का अवलोकन किया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में मतदाताओं व मतदान कर्मियों से बातचीत कर मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मतदान की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

– मतदान केंद्रों पर विशेष प्रबंध, लगातार मतदान हेतु किया गया प्रेरित

सभी मतदान केंद्रों पर बूथ अवेरनेस ग्रुप, हेला दल द्वारा ढ़ोल-बाजे के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर गठित दलों के द्वारा बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग के साथ ही गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी सहयोग किया गया। मतदान केंद्रों पर शीतल जल की प्याऊ, बैठने के लिए कुर्सी, जाजम, छाया के लिए टेन्ट, कूलर आदि की व्यवस्था उपलब्ध रही। साथ ही, मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइन्ट, मतदाता प्रमाण पत्र की व्यवस्था भी की गई। इस बार दिव्यांग बूथ, पिंक बूथ, यूथ बूथ विशेष रूप से बनाए गए। प्रारंभ में मतदान करने वाले मतदाताओं को उपहार, प्रमाण पत्र आदि भी प्रदान किए गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES