सुबह शाम मतदाताओं में दिखा उत्साह,दोपहर में मतदान केन्द्रों पर छाया सन्नाटा
सूरौठ में रहा 47% मतदान
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/लोकसभा चुनाव के दौरान कस्बा सूरौठ के मतदान केन्द्रो पर सुबह शाम ही ज्यादा चहल पहल दिखाई दी एवं दोपहर को गर्मी की वजह से सन्नाटा छाया रहा। सूरौठ तहसील मुख्यालय पर निर्वाचन विभाग की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नंबर 1 में मतदान केंद्र स्थापित किए गए। सुबह एवं शाम को तो मतदाताओं में वोट डालने के लिए काफी उत्साह दिखाई दिया लेकिन दोपहर को मतदान केदो पर वीरानी छाई रही। मतदान के दौरान सभी मतदान केदो पर पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे। करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के अलावा हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने भी कस्बे के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सूरौठ ग्राम पंचायत में कुल 10602 वोटों में से 4970 वोट डालते हुए 47% मतदान रहा। सूरौठ ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 118 पर कुल 1369 में से 478 वोट डाले गए। इसी तरह बूथ नंबर 119 पर कुल 1277 में से 687, 120 पर 1276 में से 646, 121 पर 1380 में से 606, 122 पर 1284 में से 628, 123 में 1368 में से 669, 124 में 1310 में से 665, 125 में 1338 में से 591 वोट डाले गए।