डोर टू डोर शिक्षक कर रहे अभिभावकों एवं बच्चो से संपर्क
(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर/स्मार्ट हलचल/नोडल विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में प्रवेशोत्सव अभियान में बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । इस अवसर पर प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह पूनिया एवं स्टॉफ सदस्यों द्वारा नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह पूनिया ने विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर सभी को बधाई दी । राजवीर बड़सरा ने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे नवाचारो एवं विद्यार्थियों हेतु विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की ।
प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार ने इसी सत्र से विद्यालय में कम्प्यूटर विज्ञान को ऐच्छिक विषय के रूप में स्वीकृत किया है ,जो तहसील मुख्यालय का एकमात्र राजकीय विद्यालय है । कोच रोहिताश कुल्हाड़ एवं जसवंत पूनिया ने विद्यालय में खेल की विभिन्न स्पर्धाओ के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं, जिम हाल, प्लेटफार्म , ट्रैक की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इनका प्रयोग कर विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पदक प्राप्त किए है । वैज्ञानिक नवाचारों एवं अनुसंधानों के लिए उपलब्ध अटल टिकरिंग लैब जिसमें अध्यनरत विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर तैयार मॉडल ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया ।चित्रित एल ई डी सहित हैप्पीनेस एवं स्मार्ट कक्षाकक्ष सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित भव्य भवन चित्रित म्यूजिक सिस्टम सहित प्रार्थना स्थल, कंप्यूटर कक्ष , दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संदर्भ कक्ष, ए बी एल कक्ष, खेल कक्ष, मॉडल बाल पुस्तकालय, रंगीन फर्नीचर,झूले इत्यादि व्यवस्थाओं एवं शैक्षणिक प्रबंध व्यवस्था के बारे में जानकारी प्रदान की । प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से कहा कि वे विद्यालय एवं विभाग की सुविधाओं एवं उपलब्धियां का व्यापक प्रचार प्रसार कर आधिकाधिक बच्चों को सरकारी विद्यालय में जोड़ने के लिए सकारात्मक पहल करें । सरकार विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध करा रही हैं।इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी संदीप जड़िया ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को माध्यम से समाज में जुड़ने के लिए अवसर प्रदान किए जाते है जिससे विद्यार्थी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल होता है एवं सहभागिता होने से उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना आती है।। व्याख्याता उम्मेद, राजवीर बड़सरा, सुरेन्द्र सैनी, मुनेश, रजनी, राजपाल , हड़मान गिर, राजेश काजला, संदीप जड़ियां,जसवंत सिंह पूनिया सहित विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।।