Homeराजस्थानअलवरदो दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का समापन

दो दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का समापन

बानसूर।स्मार्ट हलचल/युवा जागृति संस्थान बानसूर में आयोजित दो दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने संबंधित रणनीतियां तय की गई महिलाओं को प्रशिक्षित ट्रेनर प्रदीप सिंह जी द्वारा सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया गया जिनमें उन्होंने मुख्य रूप से लखपति दीदी योजना, नमो ड्रोन दीदी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार ने शुरू किया है इस योजना के तहत बेरोजगार व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 20 लाख तक की मदद ले सकता है यह एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है। के बारे में बताया गया महिलाओं को लघु एवं सूक्ष्म रोजगारों की जानकारी दी गई ट्रेनर ने महिलाओं द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया इस बीच मास्टर ट्रेनर ओमवीर चौधरी ने महिलाओं को डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी दी कि वे अपने उत्पादों को किस प्रकार मार्केट में उतार सकती हैं इससे संबंधित जरूरी टिप्स बताए गए उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में समझाया गया और उत्पादों की प्रोडक्टिविटी, लोगों तक उनकी पहुंच कैसे बने आदि विशेष जानकारी दी गई समूह कोऑर्डिनेटर हरीश सैनी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहां की इस प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा बने और एक सफल उद्यमी बनने में इन कार्यक्रमों का बड़ा सहयोग ले आज के समय में महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें और ट्रेनिंग में बताए
गए सुझाव और जानकारी को व्यवसाय में अपनाएं जिससे आप सभी एक बेहतर उधमी बन सके इस मौके पर युवा जागृति संस्थान के सचिव डॉक्टर गोकुल सैनी, संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी ,मास्टर ट्रेनर ओमवीर जी, प्रदीप सिंह जी समूह कोऑर्डिनेटर हरीश सैनी ,विकास चौधरी ,विपिन शर्मा ,ज्ञानचंद सैनी, मनीषा सैनी, कंचन सैनी एवं समूह की महिलाएं मौजूद रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES