राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों ने मनाया पर्यावरण दिवस
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय, मांडलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में “विश्व पर्यावरण दिवस” का आयोजन किया गया।
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर सभी संकाय सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान समय मे पर्यावरण संरक्षण की प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण का संकल्प लिया।
उपस्थित सदस्यों द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पक्षियों के लिए परिंडो में पानी भरा गया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी श्री मनु राज पुरोहित ने किया । इस कार्यक्रम में सहायक आचार्य श्री भवानी सिंह गुर्जर , सहायक आचार्य श्री राहुल मीणा , कनिष्ठ सहायक मनीष दाधीच, कंप्यूटर सहायक संदीप कुमार शर्मा , सहायक शिवलाल माली एवं भगवान लाल गुर्जर व छात्रा कृष्णा रेगर, तनिषा ब्रह्मभट्ट भी उपस्थित रहें ।