समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|परिवर्तन चौक निकट होटल क्लार्क्स अवध में ISHRAE लखनऊ सब चैप्टर के तत्वाधान में पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के अनेक पद पर आसीन सदस्यों के साथ शहर के तमाम गणमान्य वास्तुविद एवं अभियंता सम्मिलित हुए।
उक्त आयोजन में पर्यावरण के दुष्प्रभाव एवं आम जन मानस के कल्याण हेतु इस समसामयिक विषय पर चर्चा हुई। इसी क्रम में सभी ने ऊर्जा संरक्षण एवं प्रदूषण के विभिन्न माध्यमों के प्रति जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया गया। उक्त सेमिनार में संस्था की और से ISHRAE दिल्ली से पधारे वलीउल्ला सिद्दीकी के साथ ISHRAE लखनऊ के पदाधिकारियों सर्व हरीश साहनी, शरद श्रीवास्त, संदीप सक्सेना, मनोज नित वाल, सुशांत अवस्थी एवं आलोक चौधरी आदि ने कार्यक्रम का संचालन किया।
परिचर्चा में भाग लेने के लिए नामचीन वास्तुविद एवं अभियंता सर्व समीर गुप्ता, वंदना सहगल,अशोक कुमार, आशीष श्रीवास्तव, आबिद हुसैन, सुशांत अवस्थी, आशीष जैन, फरहीन बानो, रवि शंकर सिंह एवं समीर श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे।


