Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा ग्रीन द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश, साइकिल रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम...

कोटा ग्रीन द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश, साइकिल रैली और वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

हरियाली की ओर एक कदम,कोटा ग्रीन कम्युनिटी द्वारा साइकिल रैली व पौधारोपण का संदेश

कोटा।स्मार्ट हलचल|कोटा ग्रीन कम्युनिटी के सफल एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वाइल्डलाइफ डिवीजन कोटा एवं कोटा ग्रीन कम्युनिटी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य साइकिल रैली, वृक्षारोपण एवं सद्भावना कलेक्शन ड्राइव का आयोजन रविवार को उत्साह और पर्यावरणीय चेतना के साथ संपन्न हुआ।
संस्थापक प्रणव खींची ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत झालावाड रोड स्थित डेकाथलन स्टोर से हुई, जहां मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सीसीएफ एस. मुथू एवं डीसीएफ अनुराग भटनागर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली एरोड्रम, नयापुरा, कुन्हाड़ी, नॉनता होते हुए अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क पहुंची।
विधायक संदीप शर्मा, एडीएम कोटा कृष्णा शुक्ला, सीसीएफ एस. मुथू, डीसीएफ अनुराग भटनागर सहित पर्यावरण प्रेमियों ने अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शहर के प्रमुख साइक्लिंग क्लबों — कोटा फन राइडर्स, साइक्लोट्रॉट्स, नाइट राइडर्स — के संचालकों मनीष त्रिपाठी, रितेश जैन, अक्षय पारीक, स्वप्निल दाधीच, चंद्रेश शर्मा सहित 120 से अधिक साइक्लिस्ट ने भागीदारी की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध स्टंटमैन आकाश सिंह ने अपनी विशेष साइकिल से रोमांचकारी करतब दिखाए
संस्थापक प्रणव खींची ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण करते समय पौधों के जीवित रहने की जिम्मेदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। केवल संख्या नहीं, गुणवत्ता पर ध्यान दें — यदि बीस छोटे पौधे जीवित नहीं रहते तो एक बड़ा वृक्ष लगाना अधिक उपयोगी होगा।
पर्यावरणविद वीर राघवाचार्य ने बताया ने बतया कि अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में कदंब, बादाम, महागौनी, मालाबार नीम, मोलश्री, स्पेथोडिया, करअंच और जामुन के लगभग 200 बड़े वृक्ष (8–10 फीट ऊँचाई के) लगाए गए। पर्यावरणविद वीर राघवाचार्य ने बताया कि वृक्षारोपण केवल आयोजन नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने शहरवासियों से मानसून में अधिकाधिक पौधारोपण करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर.बी. गिरी, मनोज जैन, जी.के. चौधरी, डॉ. अनिमेष चौहान, वीरेंद्र सिंह शक्तावत, आकाश कथूरिया, विजेश यादव, मनमीत सिंह, डॉ. संगीता देव, पारुल सिंह, ज्योत्सना सिंह, निधि गांधी, पारस शर्मा, ज्योति रमानी, प्रतिमा चौहान, तौकीर फातिमा, प्रीति श्रीवास्तव, ऊषा वर्मा, प्रतिभा श्रृंगी, पराग वर्मा, मोहन सिंह राजावत, असलम ऑस्फि, अभिषेक राजावत, जेड असलम, सुमित मुद्गल, स्वाधीन, शांभवी सिंह, संदीप सक्सेना, यज्ञा सिंह, मुकुल बहल, ओमप्रकाश वैष्णव, राजेंद्र वर्मा, मनोहर द्विवेदी, भुवनेश सिंघल, डॉ. संजय मीणा, बद्री प्रसाद नगर, अजय शर्मा, नरेंद्र यादव, हर्षित जैन, लोकेश गुजराती, नितिन गुजराती आदि गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सद्भावना कलेक्शन ड्राइव का आयोजन
राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित संस्था ‘अलबेली’ के सहयोग से सद्भावना कलेक्शन ड्राइव का आयोजन भी किया गया। यशस्विनी चौधरी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पुराने कपड़े, किताबें, बर्तन, खिलौने, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्लास्टिक, अखबार आदि पुन: उपयोग या पुनर्चक्रण योग्य वस्तुएं एकत्र की गईं। इनका वितरण जरूरतमंदों को किया जाएगा, या SHG महिलाओं द्वारा अपसाइक्लिंग कर उपयोगी उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक मनीष त्रिपाठी ने सभी सहयोगी संस्थाओं, प्रतिभागियों और नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोटा ग्रीन कम्युनिटी आने वाले समय में भी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ऐसे अभियान निरंतर आयोजित करती रहेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES