Homeसीकरखाखड़की के पर्यावरण प्रेमी ट्री मेन रामचंद्र पिचकिया को मिला वृक्ष बंधु...

खाखड़की के पर्यावरण प्रेमी ट्री मेन रामचंद्र पिचकिया को मिला वृक्ष बंधु पुरस्कार

खाखड़की के पर्यावरण प्रेमी ट्री मेन रामचंद्र पिचकिया को मिला वृक्ष बंधु पुरस्कार

वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग से आहत होकर पिचकिया पिछले 25 साल से अपना जीवन प्रकृति को समर्पित कर चुके हैं

एजाज़ अहमद उस्मानी

मेड़ता रोड/स्मार्ट हलचल/विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान समिति जोधपुर द्वारा 37 वां पुरस्कार वितरण समारोह में मेड़ता उपखंड के खाखड़की निवासी रामचंद्र पिचकिया को वृक्ष बंधु पुरस्कार ( रजत पदक ) से सम्मानित किया गया। नरोत्तम जारोड़ियां ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान समिति जोधपुर द्वारा 37 वां पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया इस दौरान मेड़ता उपखंड के खाखड़की निवासी रामचंद्र पिचकिया को उनके पिछले 25 वर्षों से बालक बालिकाओं सहित हजारों लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उच्च कोटि की सेवाओं के लिए जोधपुर के महाराज गजसिह द्वारा वृक्ष बंधु पुरस्कार ( रजत पदक ) से सम्मानित किया गया। बताया कि अध्यापक रामचंद्र पिचकिया वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग से आहत होकर पिछले 25 साल से अपना जीवन प्रकृति को समर्पित कर चुके हैं। और पिछले 25 सालों में कई हजारों छात्र-छात्राओं सहित लोगों को पर्यावरण की जानकारी देकर लाखों पेड़ पौधे लगवा चुके हैं। और पर्यावरण प्रेमी रामचंद्र पिचकिया के सराहनीय कार्य को लेकर पूर्व में भी कई बार बड़े स्तर पर भी इनको सम्मानित किया जा चुका है। वहीं ट्री मेन पिचकिया आसपास की मेड़ता क्षेत्र सहित जिले भर में भी कई जगहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को पर्यावरण से प्रेम करने और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की महिम चला रहे हैं। वृक्ष बन्धु पुरस्कार कार्यक्रम मे मेङता से व्याख्याता किसनाराम मुण्डेल व्याख्याता रामकुंवार कमेङिया स्काउट मास्टर गौतमचन्द सिखवाल की सहभागिता रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES