Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआधा दर्जन गांवों की मांग, ई आर सी पी नहर का हो...

आधा दर्जन गांवों की मांग, ई आर सी पी नहर का हो पुनरसर्वेक्षण,

काश्तकारों ने पूर्व कृषि मंत्री सैनी को सौंपा ज्ञापन

(हरि शंकर माली)

दूनी/टोंक।स्मार्ट हलचल/दूनी तहसील क्षेत्र के चाँदसिंहपुरा, हनुमानपुरा, निवारिया,नया गांव गोठड़ा, गांधीग्राम, कंवरपुरा व बालापुरा के दर्जनों किसान क्षेत्र से गुजरने वाली गलवा से आने वाली राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना के प्रस्तावित प्रारूप को लेकर काफ़ी परेशान व चिंतित है। इनका मानना है कि पूर्व सर्वे के अनुसार नहर बनने से गरीब किसानों की सैकडों बीगा कृषि योग्य जमीन बर्बाद होने से जनधन की भारी हानि होगी।
समस्या से ग्रस्त इन गांवों के लगभग 3 दर्जन किसानों ने पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रभुलाल सैनी को उनके आवां स्थित निवास पर पहुँच कर इस नहर के पुनरसर्वेक्षण कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। पूर्व मंत्री सैनी ने किसानों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए राज्य के जल संशाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को पत्र लिखने के साथ सर्व हित को ध्यान रखते हुए तकनीकी खामियां दूर करने हेतु दूरभाष पर बात भी की।
निवारिया सरपंच मुकेश मीना के साथ ज्ञापन देने आए रामदेव गुर्जर, जगदीश पटेल, बिरदी चंद,राजू लाल, कल्याणमल सहित दूनी क्षेत्र के कई काश्तकारों ने बताया कि गलवा बांध से बीसलपुर बांध तक ई आर सी पी परियोजना के तहत बनने वाली नहर का दुबारा सर्वे करवाए जाने की जरूरत है।
पूर्व सर्वे अनुसार नहर बनने से किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है। नए सर्वे में उक्त नहर को ग्राम पंचायत घाड़ के ज्योतिपुरा पहाड़ से नीचे- नीचे नोगजा होते हुए चाँदली की ओर ले जाया तो किसानों को राहत मिल सकती है।
इसमें काफ़ी हद तक किसानों को मुवाज़ा देने से भी बचा जा सकता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES