काछोला 10 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/पटवार संघ की तरफ से तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा को ज्ञापन दिया और बताया कि पटवार संघ की ओर से मौसम के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी नही की जायेगी ।
पिछले लम्बे समय से ऑनलाइन एप में खराबी और इसमें सुधार की मांग कर रहे हैं ,लेकिन वार्ता मैं निर्णय होने के बाद भी लागू नही करने से पटवारियों में रोष जताया जिला मंत्री रामकिशन जाट ने बताया कि 22 अगस्त को बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी ।इसमें लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर करना, लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर करना,सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाने जैसे मुद्दे शामिल थे। यह संशोधन नही होने तक पटवारियों ने गिरदावरी बन्द रखने का निर्णय किया है। इस समय पटवारी रामकिशन जाट ,प्रकाश चंद मूंदड़ा,,बुद्धि प्रकाश, नन्द गोपाल सिंह, चन्द्र वीर सिंह, बन सिंह और सना खानम उपस्थित रहे।