जितेन्द्र गौड़
लाखेरी -स्मार्ट हलचल|लाखेरी उपखण्ड मुख्यालय पर आधार कार्ड सेवा केन्द्र की सुविधा नहीं होने से आमजनता को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लंबे समय से शहर में आधार केन्द्र बंद होने से विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को आधार संबधित कार्यों के लिए परेशान होना पड़ रहा है, क्योंकि नाम, जन्म दिनांक, पता आदि परिवर्तन करवाने एवं नया आधार कार्ड बनाने को लेकर समस्या उठानी पड़ रही है। विद्यालयों से संबंधित एवं अन्य सभी कार्यो में आधार कार्ड की सरकार द्वारा अनिवार्यता के चलते लोगों को महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड के लिए परेशान होना पड़ता है।
सरकार की सभी योजनाओं में आधार कार्ड आवश्यक है, उसमें भी नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पता आदि का भी सही होना आवश्यक है, अन्यथा अन्य दस्तावेज से मिलान नहीं होने पर कोई भी कार्य नहीं हो पाता है। जिस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर लबान गांव में आधार सेवा केन्द्र है, तो वहां पर भीड़ होने के कारण लोगों को कई घंटे या दिनों तक इंतजार करना पड़ता है, इसके साथ साथ लोगों का आर्थिक नुकसान भी होता है। क्षेत्र में लबान में ही केन्द्र होने से हमेशा वहां भीड़ लगी रहती है।
लाखेरी उपखण्ड मुख्यालय की लगभग 50 हजार आबादी होने पर भी आधार कार्ड केन्द्र का नहीं होना कही ना कही चूक है। जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन, लोकसभा अध्यक्ष तक उक्त समस्या के बारे में अवगत करवा रखा है, परन्तु लंबे समय से उपखण्ड मुख्यालय पर राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं में आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड की सेवा नहीं मिलना शहरवासियों के लिए गंभीर समस्या है।
👇
डीओआईटी संबधित विभाग से आधार सेवा केन्द्र स्वीकृत हो गया, शीघ्र ही लाखेरी शहर में आधार सेवा केन्द्र की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी।