Homeभीलवाड़ाईटमारिया व करमडास के सैकडो धरतीपुत्रों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन,...

ईटमारिया व करमडास के सैकडो धरतीपुत्रों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, फसल खराबे मुआवजे की मांग

अतिवृष्टि व रोगों से नष्ट हुई सैकडो किसानों की फसले,सुअरो के आतंक से बड़ी बड़ी
फसलें चकनाचूर

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)शाहपुर उपखंड क्षेत्र में अतिवृष्टि और खरीफ की फसलों में रोग लगने से सैकडो धरतीपुत्रों की फसले नष्ट हो चुकी है कई किसानों ने खराबे ओर फसलों से मुनाफा नहीं होने तथा उपज नहीं मिलने की आशंका के चलते खड़ी फसलों की हकाई कर डाली। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है धरतीपुत्र कहे जाने वाले किसानों को सालों से फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है कभी अतिवृष्टि तो कभी येलो मुजैक जैसे रोगों से फसले खराब हो जाती है लेकिन कुछ प्रतिशत किसानों को ही इसका मूवावजा मिल पाया है वो भी कभी कबार,बाकी किसानों को जेब से गांठ के पैसे लगाकर खेती करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे हालत में किसान चिंतित ओर परेशान हैं।वही कही बार किसान के खेत में प्रशासन गिरदावरी करवाकर खराबे का आंकलन भी करवा देते है और लीपापोती कर उन्हें दिलासा दिया जाता है लेकिन बिमा कम्पनीयो की लापरवाही की वजह से किसानों को मुआवजा नहीं मिलता।उपखंड क्षेत्र के ईटमारिया व करमडास पतवार हल्का क्षेत्र के सैकडो किसानों ने सोमवार को प्रशासक राधा राजू गाडरी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया।फसल खराबे से किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान व मुआवजा नहीं मिलने से सरकार से बिमा कम्पनीया को पांबद कर निर्धारित समय अवधि में करवायें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशी का भुगतान समय पर कराने की मांग की गई। वहीं समय पर भुगतान नहीं करने वाली बीमा कम्पनीयो को ब्लेक लिस्ट करने तथा अफसरों को धरातल पर भेजकर सर्वे करवाने की मांग की गई।प्रशासक राधा राजू गाडरी ने बताया कि शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में हो रही लगातार अतिवृष्टि से किसानो की फसलों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है इससे न किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा बल्की रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है इससे उड़द मुंग तिल्ली मुंग कपास सहित अन्य फसलों में काफी मात्रा में नुकसान हुआ है सरकार निर्धारित समय अवधि में विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करे।विभिन्न मांगों को लेकर सैकडो किसानों ने उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी।किसान नेता राजू गाडरी के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,कृषि मंत्री करोड़ी लाल मीणा व जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु के नाम ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सहकारी समिति अध्यक्ष लाली देवी, उप सरपंच प्रेम कंवर,वार्ड पंच सोनू गाडरी,देबी लाल गाडरी,जमना लाल रेंगर,भाजपा बुथ अंध्यक्ष नारायण गाडरी,मिश्री लाल जाट,जमाल मंन्सुरी, भोजराज गुर्जर मंञी भेरू लाल शर्मा हित हजारों किसानों ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुआवजा फसल बीमा क्लेम राशी दिलाने की मांग की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES