Homeलाइफस्टाइलकब्ज का इलाज हैं ये देसी फल,पुरानी से पुरानी कब्ज हो जाएगी...

कब्ज का इलाज हैं ये देसी फल,पुरानी से पुरानी कब्ज हो जाएगी खत्म दिन में एक बार खाएं ये 5 फल

कब्ज का इलाज हैं ये देसी फल

Untitled 466 कॉन्स्टिपेशन से परेशान लोगों के लिए उनकी यह समस्या बहुत ही तकलीफभरी साबित हो सकती है क्योंकि, सुबह पेट ठीक तरह से साफ ना हो पाने के कारण उन्हें दिनभर बहुत-सी परेशानियां होती हैं। पेट में भारीपन, सिरदर्द और क्रैम्प्स जैसी समस्याएं कब्ज की वजह से होती हैं। कब्ज की शिकायत डाइट से जुड़ी कई गलतियों की वजह से बढ़ सकती है। वहीं, सही चीजों का सेवन करने से कब्ज की समस्या कम भी हो सकती हैं। ये 5 फल खाने से कब्ज की शिकायत कम होती है।

पपीता (Papaya)

Untitled 463कॉन्स्टिपेशन और पेट से जुड़ी सभी परेशानियों से राहत पाने के लिए पपीते का सेवन बहुत लाभकारी होता है। सुबह खाली पेट पपीता खाने से पेट अच्छी तरह से साफ होता है। साथ ही यह डाइजेशन सुधारता है।

नाशपाती (pear)

डाइटरी फाइबर से भरपूर नाशपाती खाने से कब्ज की समस्या से आराम मिलता है। डाइटरी फाइबर से डाइजेस्टिव सिस्टम को काम करने में सहायता होती है और इससे स्टूल पास करने में आसानी भी होती है।

कैसे करें नाशपाती का सेवन

122623551

आप इस फल को चबा चबाकर खा सकते हैं या फिर आप रोजाना इसका जूस भी पी सकते हैं। उन्होंने बताया कि नाशपाती कब्ज का नाश करने वाला फल है।

सेब (Apple)

images 14एसिडिटी, पेट की गैस और कॉन्स्टिपेशन जैसी डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं से आराम पाने के लिए सेब के सेवन की सलाह दी जाती है। सेब में डाइटरी फाइबर होता है जो डाइजेशन और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने का काम करता है।

आलूबुखारा

Untitled 464इस खट्टे-मीठे फल में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखता है और हानिकारक बैक्टेरिया-वायरस से बचाव करता है। इसके साथ ही आलूबुखारा डाइटरी फाइबर से भी भरपूर होता है जो इसे पाचन शक्ति बढ़ाने और कब्जी कम करने में मदद करते हैं।

कीवी

Untitled 465कीवी में एक्टिनिडिन नाम का एक एंजाइम पाया जात है जो कब्ज का तोड़ माना जाता है। कीवी में विटामिन सी भी पाया जाता है जो इम्यूनिटी बढ़ाता है, बैक्टेरिया खत्म करता है और कॉन्स्टिपेशन से आराम दिलाता है

गुजरात में देश की पहली ‘ट्राइबल जीनोम सीक्वेंसिंग परियोजना’ की शुरुआत, आदिवासी समुदायों को मिलेगा बेहतर इलाज

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES