अमर चन्द बैरवा
टहला। स्मार्ट हलचल|पुलिस थानांतर्गत गोलाकाबास वार्ड 11 में स्थित चौथ माता मंदिर में स्थित प्रसिद्ध शिवालय से बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर शिव पीठ चुरा लिए। घटना की जानकारी सुबह मंदिर में श्रद्धालुओं को तब हुई जब वे पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। उन्होंने टूटे हुए शिवलिंग को देखा और प्रतिमा पर शिव पीठ नहीं मिलने की घटना की सूचना मिलते ही कस्बे के इतने प्रतिष्ठित और केंद्रीय स्थान पर हुई इस चोरी की घटना ने लोगों में आक्रोश और चर्चा का माहौल बना दिया है।
कस्बे के बीचों-बीच स्थित मंदिर में इस तरह की चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।













