समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|स्मृति उपवन में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या नृत्य और गायन कला से गुलजार रही। मुख्य अतिथि पंडित के पी मिश्रा आचार्य, विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र सिंह पवार और विजयपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:
– दिव्य स्नेह फ़ंडेशन गीत संगीत नृत्य की शानदार प्रस्तुति
– वर्व डांस स्टूडियो कोरियोग्राफर विक्कीराज के संयोजन में गणेश वंदना प्रस्तुति
– अपराजिता जज्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट “जश्न-ए-माज़ी” कार्यक्रम के द्वारा हमारी सदाबहार नायिकाओं को याद करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
– आशा रानी ओलंपिक एथलीट म्यूजिकल ट्रीब्यूट के साथ शक्ति स्तुति गिटार, बांसुरी पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई
कार्यक्रम में आयोजक अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रनवीर सिंह, हेमू चौरसिया, ठाकुर राम सिंह, कुंवर अंशुमान सिंह, रोली जयसवाल, मोनालिसा, रोली सिंह, मनोज सिंह चौहान उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया।
हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव 19 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 28 राज्यों के हस्तशिल्प और उत्पाद प्रदर्शित होंगे।


