Homeराजस्थानजयपुरचाकसू के उपजिला अस्पताल में मेगा कैंप का आयोजन किया गया, 0-18...

चाकसू के उपजिला अस्पताल में मेगा कैंप का आयोजन किया गया, 0-18 वर्ष तक के 257 बच्चों उपचार

(योगेश कुमार गुप्ता)

 

चाकसू स्मार्ट हलचल|चाकसू स्थानीय उपजिला अस्पताल में 0 से 18 वर्ष के बच्चो के उपचार के लिये मेगा केम्प का आयोजन किया गया जिसमे 257 बच्चो का ईलाज किया गया। यंहा बता दे कि यह बच्चे आरबीएसके टीमों द्वारा स्क्रीनिंग कर के चिन्हित किये गये थे यह टीमें प्रतिदिन स्कूल , आगनबाड़ी केंद्रों जाकर बच्चो जी स्क्रीनिंग कर के बीमारी से चिन्हित बच्चों की उच्च संस्थान पर रेफर करती है। केम्प में हार्ट , कान , पेठ सहित विभिन्न बीमारी के स्पेशल विशेषज्ञों की सेवाये दी गई। कैम्प का उद्घाट्न खण्ड मुख्य चिकित्सा डॉ. श्याम सुन्दर दापमा व प्रमुख चिकत्सा अधिकारी उपजिला अस्पताल चाकसू डॉ ऋतुराज मीणा द्वारा किया गया। वही स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिकिस्को की 2 टीम द्वारा विभिन्न बीमारी से पीड़ित बच्चों का चयन करने में डॉ. शंकर लाल, डॉरेखा शर्मा , डॉ रविंद्र नारौलिया , डॉ संजय मीना डॉ अखिलेश विजय , डॉ सरिता महरिया , डॉ मनोज की विशेष भूमिका रही ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES