Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़रक्त की एक-एक बूंद करती है प्राणों की रक्षाः मेहता

रक्त की एक-एक बूंद करती है प्राणों की रक्षाः मेहता

बन्शीलाल धाकड़

समता युवा संघ के बैनर तले 155 यूनिट रक्तदान किया, सर्वसमाज ने भी किया रक्तदान

बड़ीसादड़ी।स्मार्ट हलचल|समाजसेवा और मानवता का संदेश लेकर समता युवा संघ ने फिर एक प्रेरक पहल की है। परम आराध्य आचार्य प्रवर 1008 श्री नानालाल जी म.सा. के 26वें पुण्य स्मृति दिवस एवं परम पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रस्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को किया गया। समता युवा संघ संरक्षक धनपाल मेहता ने बताया कि रक्त की एक-एक बूंद बीमार के प्राणों की रक्षा करती है। जब बीमार व्यक्ति रक्त की एक – एक बूंद के लिए प्राण संकट में होते है। ऐसे में रक्तवीरों द्वारा दी गई रक्त की एक-एक बूंद उसके प्राणों को बचाने में भरपूर मदद करती है समता युवा संघ कार्यकारिणी द्वारा नवकार मंत्र जाप के साथ शिविर का शुभारंभ कर रक्त वीरों का उत्साह बढ़ाया ।समता युवा संघ अध्यक्ष विशाल मारू मंत्री विकास मेहता ने कहा कि रक्तदान मानवीय मूल्यों की रक्षा करता है। रक्तवीरों की इस सेवा के लिए जितना सम्मान किया जाए वह भी कम हैं।रक्तदान के प्रति यहां के युवाओं की जागरूकता काबिले तारीफ है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव मंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्त हमारे शरीर में निरंतर बनने वाली प्रक्रिया हैं। रक्तदान करने से शरीर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से मानवता की सेवा के साथ – साथ स्वयं स्वास्थ्य अच्छा रखने में मदद मिलती है। हमारी कोशिकाएं दिए गए रक्त की शीघ्र पूर्ति कर हमें आरोग्यता प्रदान करती है। डॉ. अनीश शेख ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान शिविर में समाज के साथ-साथ सर्वसमाज स्वयंसेवी संस्थाओं व्यापरियों एव युवाओं ने उत्साह से साथ रक्तदान किया। धनपाल मेहता ने बताया की समता युवा संघ का यह पांचवा रक्तदान शिविर है समाज सेवा के इस अनुष्ठान में युवाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। सहजोड़ हेमांशु अनिता मेहता अभय मीना रांका मनीष खुशबू नागोरी अरुण कंठालिया ने 48वीं बार रक्तदान किया 30 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया सभी रक्तवीरों का आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया।रक्त संग्रहण का कार्य उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के डॉ. शीलप्रभा नाहर के नैतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष राजमल भंडारी मंत्री प्रकाश नागौरी , कोषाध्यक्ष भोपराज मेहता नगरपालिका चेयरमैन विनोद कंठालिया समता युवा संघ अध्यक्ष विशाल मारु मंत्री विकास मेहता कोषाध्यक्ष अंकित दलाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र रांका अमर सिंह नागोरी प्रकाश मेहता ज्ञानचंद डांगी विमल दलाल पारस कुमार मोगरा
पूर्व समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता हेमंत डांगी देवेंद्र मेहता जोंटी बक्शी अनुराग रांका संजय रांका अभिषेक नागोरी हस्तीमल रांका गोपाल मुणेत नवीन मेहता लोकेश मारू प्रफुल मोगरा टीनू मेहता विपुल मोगरा कल्याण नागौरी अविनाश जैन सूरज नागौरी मनोज दलाल विमल मेहता बंटू बक्शी दिनेश मेहता साधुमार्गी जैन संघ, समता महिला मंडल, समता बहू मंडल, समता युवा संघ के पदाधिकरी एवं श्रावक श्राविकाए उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES