नियमानुसार हर संभव मदद के सदैव तैयार है सरस डेयरी — एमडी
कोटा। स्मार्ट हलचल/सरस डेयरी मे गत दो माह पूर्व एक ठेकेदार कर्मचारी शुभम गौत्तम के साथ दुर्घटना घटित हुई। 29 सितम्बर को कार्य के दौरान उनकी अंगुलियों चोट आई। प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्हे तुरंत मैत्री हॉस्पिटल रेफर किया गया और ठेकेदार को पाबंद किया गया की हर संभव चिकित्सा सहित अन्य आर्थिक मदद के लिए कर्मचारी को परेशान न होना पड़े। मीणा ने बताया कि इस हेतु ठेकेदार को निर्देशित करते हुए 10 अक्टूबर को 50 हजार एवं 05 नवम्बर को 60 हजार की आर्थिक मदद भी पहुचाई गई। दिलखुश मीणा ने कहा कि हर कर्मचारी उनका परिवार का हिस्से के समान है जिन्हे नियमानुसार हर संभव मदद की जाएगी।
मैत्री हॉस्पिटल का व्यय किया भरण,ईएसआई दी सलाह
ठेकेदार विकास मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वह मैत्री हॉस्पिटल गए जहां अस्पतान का व्यय 7500 रूपये व दवाई अन्य 750 रूपये का व्यय उन्होने स्वंय वहन किया और संविदा नियमानुसार ईएसआई में ईलाज करवाने की सलाह दी परन्तु किसी कारणवक्ष व मरीज परिजन ने ईएसआई जाने के जगह प्राईवेट इलाज करवाना उचित समझा। ठेकेदार विकास मिश्रा ने बताया कि सरस प्रबंधन से मिले निर्देशानुसार कर्मचारी की हर संभव मदद की जा रही है। 10 अक्टूबर को 50 हजार एवं 05 नवम्बर को 60 हजार की आर्थिक के उपरान्त आर्थिक सहयोग करने के दृष्टि से बिना कार्य पर आए अक्टूबर माह में आर्थिक मदद स्वरूप 18243 रूपये की मदद भी पहुंचाई है।