Homeभरतपुर‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ के तहत हो रहे हैं विविध आयोजन

‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ के तहत हो रहे हैं विविध आयोजन

रितिक मेहता
डूंगरपुर, 12 अगस्त। शहर घर तिरंगा, अभियान के अंतर्गत जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि 11 से 14 अगस्त तक आयोजित हो रहें कार्यक्रमों के तहत रविवार को शीला फलकम एवं निकटवर्ती स्थान की साफ-सफाई तथा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में सोमवार को मोटर साइकिल रैली एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों का विभागवार दायित्व सौंपते हुए ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 13 अगस्त को कार रैली तथा तिरंगा रन का आयोजन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए क्रमशः डीटीओ डूंगरपुर, उपवन संरक्षक डूंगरपुर एवं अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसी क्रम में 14 अगस्त को ट्रैक्टर रैली, तिरंगा यात्रा तथा तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली के लिए डीटीओ डूंगरपुर एवं माइनिंग इंजीनियर, तिरंगा यात्रा के लिए जिला स्तर पर उप निदेशक आईसीडीएस एवं डीपीएम राजीविका डूंगरपुर, सीएमएचओ तथा ब्लॉक स्तर पर एसडीम, विकास अधिकारी, सीडीपीओ एवं बीसीएमएचओं को नोडल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
इसी क्रम में 14 अगस्त को आयोजित होने वाले तिरंगा मेला जिला स्तर पर (स्थान विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम) के लिए आयुक्त नगर परिषद, डीपीएम राजीविका डूंगरपुर, डीडी आईसीडीएस को नोडल प्रभारी और सांस्कृतिक संध्या (तिरंगा कांसर्ट) स्थान विजय राजे सिंधिया ऑडिटोरियम डूंगरपुर के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद डूंगरपुर को नोडल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन के लिए दायित्व सौंपकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES