विद्यालयो में शनिवार को नो बेग डे पर मनाया राजस्थान दिवस
बच्चों ने नमस्ते ,गुड़ मॉर्निंग की जगह खम्मा घणी,रामराम सा से किया अभिवादन
काछोला 29 मार्च -स्मार्ट हलचल/राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय विद्यलयो में शनिवार को नो बेग डे के तहत राजस्थान दिवस के अवसर पर क्षेत्र के धामनिया प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को राजस्थानी भाषा व संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए मनाया गया।शिक्षक ,शिक्षिकाओंऔर विद्यार्थियों ने कुर्ता पायजामा साफा ,राजपूती पोशाक,बच्चियां ग्रामीण परिवेश की पोशाक पहन कर आई।संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने बताया कि राजस्थान दिवस पर होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों से राज्य की लोक परम्पराओ से जुड़ने एवं सांस्कृतिक विविधता को करीब से समझने एवं आत्मसात करने का अवसर मिलेगा और साथ ही विद्यार्थियों ने गुड़ मॉर्निंग व नमस्ते की जगह खम्मा घणी और राम राम सा से और पधारो सा जैसे शब्दो से अभिवादन किया गया।पंकज त्रिवेदी ने बताया कि राजस्थान की आन बान शान साफा बंधन कार्यक्रम के साथ वही बच्चो ने राजस्थानी गीतों में
कितरो कितरो रे करा म्हे बखाण ,कण कण सु गूंजे जय जय राजस्थान,केसरिया बालम पधारो म्हारे देश,घूमर,सहित
से ऑत प्रोत गीतों से प्रस्तुति दी गईं और सांस्कृतिक कार्यक्रम,चार्ट,कविता,गीत आदि कार्यक्रम हुए।इस मौके पर पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई,टीना कुमारी तेली,गीता देवी,सीमा देवी सहित आदि उपस्तिथ थे।
फोटो केप्शन -क्षेत्र के धामनिया प्राथमिक स्कूल में राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर नो बेग डे पर राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुति देते विद्यार्थी और साफा बंधन प्रतियोगिता में विजेता संभागी