(सुघर सिंह सैफई )
सैफई (इटावा)स्मार्ट हलचल/प्राथमिक शिक्षकों को दिए जा रहे मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित आधारित (प्राथमिक स्तरीय) प्रशिक्षण का उद्देश्य के वर्ष 2025 तक कक्षा 3 का प्रत्येक बच्चा कम से कम 60 शब्द प्रति मिनट की दर से समझ के साथ पढ़ने, 999 तक की संख्याएं पढ़ने और लिखने तथा सरल गुणन समस्याओं को हल करने में सक्षम होना है।
यह बात खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नबाब वर्मा ने सैफई ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अयोजित बुनियादी भाषा एवं गणित शिक्षण पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक/ शिक्षा मित्र प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक प्रत्येक बच्चे को प्राथमिक स्तर पर बुनियादी साक्षरता और अंकगणित कौशल प्राप्त होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में कमी लाना तथा परिषदीय स्कूलों के छात्रों की संख्या में वृद्धि करना है। इसमें उन्नत शिक्षा गुणवत्ता की परिकल्पना की गई है जो प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास को सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में उन्नत शिक्षण पद्धति में रचनात्मक आकलन जैसे प्रश्नोत्तरी, खेल, सर्वेक्षण आदि, तथा सीखने के उद्देश्य से संगीत, कविता, नाटक आदि जैसी गतिविधियां शामिल करना भी मुख्य है।
चार दिवसीय प्रशिक्षण में संदर्भदाता /मास्टर ट्रेनर किशन चंद, ममता वर्मा, अरुण कुमार, नसीब खान, शिवमोहन सिंह, पूनम चौहान द्वारा बारीकी से सभी गतिविधियों पर शिक्षक व शिक्षा मित्रो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और शासन के आदेश अनुसार सभी को प्रशिक्षण के दौरान गतिविधि कराई जा रही है ताकि मिशन प्रेरणा का लक्ष्य पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर दुर्वेश यादव, देवेंद्र सिंह, रामचरन, रूपेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक, अब्दुल कैस, श्याम सिंह, नेहा कुलश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक, मनीष बघेल प्रधानाध्यापक, प्रियंका कुशवाहा, राजदा खातून प्रधानाध्यापक, सुघर सिंह भाऊपुर, आदि मौजूद रहे।