स्मार्ट हलचल|पंचायत राज और निकाय चुनावों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने की पुरजोर मांग सामने आई है। विप्र समाज के प्रबुद्ध लोगों ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान को पत्र लिखकर पंचायत चुनाव के साथ साथ स्थानीय निकाय चुनाव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आरक्षण देने की मांग की है। विप्र समाज के मनोज मुद्गल एडवोकेट ने बताया कि भारतीय संविधान की मूल भावना के अनुरूप लोकतंत्र को वास्तविक अर्थों में समावेशी बनाने के लिए ईडब्ल्यूएस वर्ग को भी स्थानीय पंचायत एवं निकाय चुनाव में आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर संसाधनों की कमी एवं बढ़ते चुनावी खर्च और राजनीतिक एवं प्रशासनिक पहुंच के अभाव में उनको उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है इसलिए उनको भी स्थानीय पंचायत, निकाय चुनाव में ईडब्ल्यूएस वर्ग में आरक्षण मिलना चाहिए













