डाक बंगला पर पूर्व सैनिक संघ की बैठक हुई आयोजित
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल। वैर, कस्बा वैर में आज डाक बंगला पर पूर्व सैनिक संघ तहसील वैर की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रेमचंद शर्मा अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ तहसील वैर, भुसावर रहे। जिसमें पूर्व सैनिकों की परेशानी के विचार विमर्श करते हुए जिसमें E.C.H.S. और C.H.D की परेशानियों के विचार विमर्श करते हुए पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित परेशानी पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें विभिन्न समस्याओं पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे और उन विचारों बिंदुओं पर अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा द्वारा सुना गया जिनके बारे में विस्तार पूर्वक उनका भी निस्तारण किया गया । सभी से D.S.P अकाउंट बैंकों में खुलवाने के लिए सभी को सलाह दी गई। सभी सैनिक अकाउंट बैंकों में खुलवाने का प्रयत्न करें । मिनिंग में उपस्थित आज़ केप्टिन चतुर सिंह मौलोनी तहसील वैर पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। समस्त केप्टिनों ने अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा, एवं आज चुने केप्टिन चतुर सिंह ये का माला एवं साफा पहनकर के स्वागत किया गया। जिसमें उपस्थित कैप्टन मानसिंह, कैप्टन बहादुर सिंह, हरभजन सिंह, हुकम सिंह, विरेन्द्र सिंह कासाना खैर्रा,उदय सिंह, रमन सिंह, अजय सिंह, दौलत राम सूवेदार दौलत अंधाना, बयाना उम्मीदवार अध्यक्ष भरतपुर, सैनिक संघ । दीपराम, वीरेंद्र सिंह, मनपत सिंह, रवि, समंदर, अजय प्रसाद गुठाकर, मुकेश फौजी,आदि कैप्टनों द्वारा यहां मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। बैठक सम्पन्न हुई ।जिसमें कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया गया। राष्ट्रगान के साथ ही सभा का समापन किया गया।