दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल । पंचायत समिति स्थित वीसी रूम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणवीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में भूतपूर्व सैनिकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को अवगत कराया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने शहीद हजारी लाल के पिता और माता को सम्मान पत्र उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर कैंटीन सेवाओं का विस्तार करने, ईसीएचएस संबंधित तथा पेंशन से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। भूतपूर्व सैनिकों ने उनके हित में ऐसी बैठक समय-समय पर करने की मांग की। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अलवर से सूबेदार रतिराम ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक के बाद कठूमर में शहीद स्मारक हेतु जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर प्रभारी सूबेदार विजय सिंह, हवलदार मुल्क राज, भूमिदत्त शर्मा सहित भूत पूर्व सैनिक मौजूद रहे