बानसूर। स्मार्ट हलचल/भूतपूर्व सैनिकों ने गुरुवार कों नारायणपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर को सैनिक विश्राम गृह के लिए भूमि आवंटन की मांग कों लेकर ज्ञापन सौंपा। लीग अध्यक्ष राकेश फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर नव निर्मित तहसील में निवास कर रहे भूतपूर्व सैनिक औंर उनकी विधवाओं, युद्ध विधवाओं और उनके आश्रितों के लिए समय-समय पर केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और एक जगह पर जन समूह कार्य योजनाओं व सैनिकों के विश्राम गृह लिए जमीन की आवश्यकता होती है। जिसको लेकर नारायणपुर तहसील के पूर्व सैनिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं। इस मौके पर पूर्व सैनिक मौजूद रहें।