पुनित चपलोत
भीलवाड़ा – भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में कॉलेज एग्जाम देने जा रहे छात्र पर पुरानी रंजिस के चलते धारदार के साथ आए बदमाशों ने हमला कर दिया । जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है वहीं सूचना पर रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली । वहीं पुलिस में छात्र की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । घायल कन्हैयालाल ने कहा कि मैं कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जा रहा था इस दौरान लड़के आए और मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए उनके पास मौजूद धारदार हथियार से मेरे ऊपर हमला कर दिया जिसे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पता चला कि मेरे ही गांव के रहने वाले गोविंद ने उन्हें पैसे देकर मुझ पर हमला करने के लिए भेजा है,जिससे मेरी एक महीने पहले शादी में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी इसी रंजिश के चलते उसने मुझ पर हमला करवाया है पुलिस में मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है ।