सरकारी विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन
विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
पावटा- स्मार्ट हलचल/कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विद्यालय एनडीएमसी सदस्य रामपाल मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं विद्यालय प्रधानाचार्य जयसिंह यादव की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाल ही में जारी हुए 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों तथा उनके माता- पिता का स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कला वर्ग में विद्यालय की छात्रा तनू शेखावत 92.2 प्रतिशत के साथ विद्यालय टाॅपर रही। वहीं विज्ञान संकाय में शंकर यादव तथा आदित्य वर्मा ने 88.2 प्रतिशत, कृषि विज्ञान में नितिन जांगिड ने 86.2 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में कृष्णा कुमावत ने 78.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य जयसिंह यादव ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कडी मेहनत व लगन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सचिव चिरंजी लाल गुर्जर, विकास सचिव विरेन्द्र अग्रवाल, उप प्राचार्य पूरण मल यादव, मनीषा रानी, मोहन लाल यादव, धीरज वशिष्ठ व्याख्याता, मंत्रालय कर्मचारी शम्भू दयाल ज्योतिषी, राहुल शर्मा, विरेन्द्र कुमार सहित छात्र- छात्रा एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।













