काछोला । स्मार्ट हलचल|थाने के जवानों को पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले जवानों व थाना प्रभारी को ग्रामीणों द्वारा बधाईयां दी जा रही हे । थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में काछोला थाने के एक पुलिस सहायक उप निरीक्षक दो हेड कांस्टेबल व एक सिपाही को सम्मानित किया गया
जिले में सर्वाधिक सम्मान पाने वाले काछोला थाने में तैनात जवान हे । कार्यक्रम में अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु जिले के अधिकारी व कर्मचारी गण रहे । थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया सहायक उप निरीक्षक इंद्राज मीणा को जिले में सर्वश्रेष्ठ बाल कल्याण अधिकारी के तौर पर सम्मानित किया । मीणा ने बाल कल्याण अधिकारी के पद पर रह कर श्रेष्ठ कार्य किया व बाल कल्याण समिति पालड़ी में चालान पेश किये वही समिति के आपसी समन्वय बिठा कर गुमशुदाओ को दस्तयाब कर समिति को पेश किया । वहीं हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल सोनी ने उच्चतम ओर तेज निपटान आईओ सम्मान से नवाजा गया
सोनी ने स्वयं के जिम्मे 30 प्रकरण में से 29 प्रकरणों को अतिशीघ्र निस्तारण किया व अनुसंधान का अच्छा अनुभव होने से प्रकरणों का निस्तारण किया । वहीं थाने के हेड कांस्टेबल मोहन लाल मीणा को सर्वश्रेष्ठ दुर्घटना प्रदर्शन अधिकारी के तहत सम्मानित किया गया । मोहन लाल ने थाना सर्किल में किसी भी प्रकार एक्सीडेंट की सूचना पर तुरत मौके पर पहुंच कर कारवाई करते हुए निस्तारण किया
वहीं सिपाही गोपेश कुमार शर्मा को जीवन रक्षक प्रदर्शन के तहत सम्मानित किया । सिपाही गोपेश कुमार ने जन्माष्टमी के दिन बनास नदी में एक युवक अधिक बहाव में बहकर पुलिया से आगे एक चट्टान पर रुक गया गोपेश कुमार को जैसे ही सूचना मिली रात्रि का समय होते हुए भी बनास नदी में जाकर उच्च अधिकारियों व एसडीआरएफ को सूचना दी व साथ मिलकर युवक को बचाया । मीडिया की टीम ने सम्मान पाने वाले अधिकारी व जवानों से बात की तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे थाना अधिकारी महिला हे महिलाओं की बहुत सी समस्याएं रहती हे लेकिन फिर थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी हमारे साथ दिन रात मेहनत करते हे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना हो थाना अधिकारी खुद मौके पर पहुंचती हे। वहीं थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने थाने की कमान संभाले हुए एक साल से अधिक समय हो गया थाना क्षेत्र में कभी लॉ एन ऑर्डर नहीं होने दिया आमजन में विश्वाश अपराधियों में भय कायम किया। क्षेत्र में थाने के दो तरफ बनास नदी हे राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन पर कई प्रकरण बनाए हे अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर कारवाई की हे
काछोला थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय चंबलेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में चोरी के मामले में मात्र दो दिन में खुलासा किया मेनाल में हुए डबल मर्डर केस को दो दिन में खुलासा किया ऐसे कई मामले थे जिनको खुलासा करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला । थाना प्रभारी थाना क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में बालिका शसक्तीकरण को लेकर कई आयोजन किए,महिलाओं और बालिकाओं को कानून की जानकारी हेतु गांवों में कई कार्यक्रम कर समझाया ।