दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल । उपखंड क्षेत्र के पशु चिकित्सक एवं पशुधन निरीक्षक को जिला स्तर पर मंगलवार को पशुपालन विभाग की तरफ से ब्लॉक में लंपी स्किन डिजीज वॉरियर्स, ऑनलाइन रिपोर्टिंग में उत्कृष्ट कार्य करने पर को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सालय गारू में चिकित्सा अधिकारी पद पर कार्यरत एवं कठूमर उपखंड मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी पद पर विगत दो बर्षो से व्यवस्था के रूप में चार्ज संभाल रहे डॉक्टर विष्णु पाराशर को राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप लंपी लंपी रोग एवं ब्लॉक स्तर पर विभागीय गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। एवं प्रमोद कुमार पशुधन निरीक्षक गारू को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में ऑनलाइन रिपोर्टिंग में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर विष्णु पाराशर ने कहा कि चुनौतियों का बेहतर तरीके से सामना करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों को फोन पर बधाई दी।उनके सम्मानित होने पर क्षेत्र में पशुपालकों में खुशी की लहर है।