Homeबीकानेर‘खुशी - नवम‘ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को करेंगे सम्मानित...

‘खुशी – नवम‘ अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को करेंगे सम्मानित : यादव

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने ली विशेष अभियान ‘खुशी-नवम’ को लेकर बैठक, गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनर्स्थापना के लिए 01 से 30 अप्रैल तक चलाए लाने वाले विशेष अभियान को लेकर दिए निर्देश, एएसपी डॉ कृष्णा सामरिया सहित पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

बजरंग आचार्य

चूरू। स्मार्ट हलचल/पुलिस अधीक्षक जय यादव ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में जिले में 01 से 30 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले विशेष अभियान ‘खुशी-नवम’ को लेकर बैठक में पुलिस अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि ‘खुशी-नवम’ विशेष अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान का प्रमुख उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बच्चों की अधिक से अधिक दस्तयाबी कर गुमशुदगी के प्रकरणों में कमी लाना है। इसलिए अभियान से जुड़े समस्त स्टेक होल्डर्स अधिकतम प्रयासों से अभियान को सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनर्स्थापना के लिए सर्विलांस सिस्टम का अधिकतम उपयोग करें तथा टीम गठित कर कार्रवाई करें। दर्ज प्रकरणों में संसाधनों के उपयोग से हर संभव जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न ईंट -भट्ठों, हाइवे, होटलों, रेस्टोरेंट, चाय की दुकानों, झुग्गी -झोंपड़ियों आदि में बालश्रम करने वाले बच्चों की स्क्रीनिंग करें तथा उन्हें शिक्षा से जोंड़ें। यह हमारा सामाजिक एवं नैतिक दायित्व भी बनता है।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान खुशी-नवम में गुमशुदा, भिक्षावृत्ति करने व करवाने वाले, बालश्रम करने वाले, बहरूपिया बनकर व गुमशुदा हुए कचरा बीनने वाले नाबालिग बालकों की तलाश कर पुनर्वास की व्यवस्था कर उनके माता-पिता से मिलवाया जाकर अभियान को सफल बनाएं। अभियान के दौरान अधिक से अधिक मामलों में कार्रवाई करें और निपटाए गए मामलों में क्लोजिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने एएसपी से नियमित मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ कृष्णा सामरिया ने कहा कि अभियान से संबंधित 06 प्रकरणों में दस्तयाबी के लिए सोशल मीडिया आदि का उपयोग लें। सर्विलांस सिस्टम का बेहतरीन उपयोग हो। उन्होंने अभियान अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों, एसओपी, वात्सल्य पोर्टल, सीडब्ल्यूसी की सहायता आदि के बारे में जानकारी दी।
एसआई अल्का ने एसओपी व वात्सल्य पोर्टल पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान एसआई नंदकिशोर, एएसआई हनुमानसिंह, हिम्मत सिंह, गिरधारीलाल, महेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, सुरेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, तनसुखराम, रामनिवास, रतनलाल, कैलाश चन्द्र, तेजाराम, राजेश कुमार, हैड कांस्टेबल रणवीर सिंह, रावताराम, आरपीएफ से सहायक उप निरीक्षक राजेश चौधरी, सहित चाईल्ड हैल्प लाईन के पदाधिकारी, समस्त एएचटीयू स्टाफ एवं विभिन्न थानों से बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
—-

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES