डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल । जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पत्रकार संतोष व्यास को 76वें गणतंत्र दिवस पर स्थानीय लक्ष्मण मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला प्रभारी मंत्री एवं टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई दी।
संतोष व्यास पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तथा समय-समय पर जन सेवा करते हुए जनहित के मुद्दों एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अपनी कलम के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करते है। संतोष व्यास को पिछले 15 वर्षों से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में कार्य के अनुभव के आधार पर सम्मानित किया गया। वर्तमान में वह जिले के प्रथम सायंकालीन अखबार “दैनिक समानता पत्र” तथा स्वतंत्रता सैनानी किशनलाल जी गर्ग द्वारा स्थापित जिले का सबसे पुराना अखबार “दैनिक वागड़दूत” में संवाददाता के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा वह बहुभाषीय संवाद समिति हिंदुस्तान समाचार, पब्लिक एप, आत्मा की ज्वाला, न्यूज़15, मेरा सागवाड़ा समाचार पत्र सहित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी कार्यरत है। साथ ही वह डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े पत्रकार संगठन “वागड़ पत्रकार संघ” के जिला मीडिया प्रभारी है तथा हाल ही में उन्हें श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज बारां चौखला में मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है इसके अलावा विप्र फाउंडेशन डूंगरपुर, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद तथा श्रीगौड़ नवयुवक सेवा संघ में भी मीडिया प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संतोष व्यास के गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर पर सम्मानित होने पर शुभचिंतकों द्वारा दूरभाष पर एवं सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर चलता रहा।