समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश की राजधानी जनपद लखनऊ में आबकारी विभाग ने शनिवार दिनांक 13/09/2025 को अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन की रोकथाम के दृष्टिगत दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के अंतर्गत आबकारी टीमों द्वारा गाजीपुर, इंदिरानगर, मद्देगंज, हसनगंज, आलमबाग , हुसैनगंज, पारा, ठाकुरगंज, आशियाना, कृष्णानगर, काकोरी, दुबग्गा आदि थानों के संदिग्ध ग्रामों, स्थानों पर छापामारी की गई जिसमें संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 07 अभियोगों को पंजीकृत करते हुए 85 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई तथा 50 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया।
एक अन्य कार्यवाही में मुखबिर से सूचना मिली कि हाई ब्रांड की मदिरा बोतलों में निम्न ब्रांड की मदिरा भरकर उसको बेचने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ करुणेन्द्र सिंह सचान के नेतृत्व में कौशलेंद्र रावत आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 07 लखनऊ एवं प्रदीप कुमार शुक्ल आबकारी निरीक्षक सेक्टर-8 लखनऊ मयस्टाफ द्वारा थाना हुसैन गंज अंतर्गत छितवा पुर पजवा के निकट एक मकान नम्बर 68/246 कल्लू पंडित गली छितवा पुर पजवा में दबिश दी गई । दौरान दबिश मौक़े से 01 अभियुक्त तथा विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतल(750ml) ,अद्धे (375ml) समेत नक़ली ढक्कन , नकली क्यू आर कोड व लगभग 03 लीटर अवैध शराब बरामद हुई । उक्त के संबंध में थाना हुसैनगंज में आबकारी व BNS की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए मौके से मिले अभियुक्त राम पाल पुत्र राम लखन पाल निवासी-68/246 कल्लू पंडित गली छितवा पुर पजवा थाना- हुसैन गंज लखनऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
साथ ही विजय राठी, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 9, शिखर मल्ल, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6, अभिषेक सिंह, आबकारी निरीक्षक, सर्किल 4, लखनऊ मय स्टाफ द्वारा सीतापुर लखनऊ मार्ग पर गुजरने वाले ट्रकों, टैंकरों आदि भारी वाहनों और अन्य छोटे कमर्शियल एवं प्राइवेट वाहनों की देर रात्रि को चेकिंग की गई तथा हाईवे और शहर स्थित ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। करुणेन्द्र सिंह जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने ढाबा संचालकों को शराब न पिलाये जाने की सख्त चेतावनी दी।