समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन बुधवार दिनांक 01/10/2025 को विजय, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 9, लखनऊ तथा कृष्ण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 12 लखनऊ द्वारा मय स्टाफ थाना तालकटोरा अंतर्गत आवास संख्या C 47/28, निकट MIS चौराहा, राजाजीपुरम में मुखबिर खास की सूचना पर छापामारी की गई जिसमें अवैध शराब ( VAT 69 ब्रांड के 48 पउवै,100 पाइपर ब्रांड की 04 बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड की 04 बोतल, Officer Choice ब्रांड का एक टेट्रा पैक,100 पाइपर ब्रांड की एक लगभग आधी भरी बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड की 04 खाली बोतल) की बरामदगी करते हुए 02 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 अंतर्गत थाना तालकटोरा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।


