Homeराजस्थानअलवरएचसीपीएल के रोमांचक मैच में हिंडौन की बड़ी बाखर क्लब विजेता रही

एचसीपीएल के रोमांचक मैच में हिंडौन की बड़ी बाखर क्लब विजेता रही

हिंडौन सिटी | स्मार्ट हलचल/हिण्डौन के जलसेन ग्राउंड पर पिछले 20 दिनों से हिंडौन सिटी प्रीमियर लीग के सीजन 1 में मनिहार क्रिकेट क्लब, न्यू आजाद क्लब, हम्माल रॉयल, पठान रॉयल्स, राजस्थान रॉयल्स, स्टार फाइटर, अली लायंस, चमन क्लब , सेवन ओसियन राइडर, हिण्डौन बड़ी बाखर क्लब सहित 32 टीमों ने हिस्सा लिया। 28 जून को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। फाइनल मैच में बड़ी बाखर क्लब का सामना चमन चौपड़ा कुआँ चैलेंजर से हुआ। इसमें रोमांचक मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी बाखर क्लब ने 5 रन से जीत दर्ज की। कैप्टन रूपा गुर्जर, युवी गुर्जर, मुकेश गुर्जर, जीतेंद्र गुर्जर, संजू खान व टीम को 2100 रुपये की विजेता राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया। वहीं चमन चौपड़ा कुआँ चैलेंजर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। कप्तान इरफान, सोहिल व रसाद को उपविजेता की ट्रॉफी व 1100 नकद से सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद प्रतिनिधि पीर मोहम्मद, साबिर मनिहार, सोनू धाकड़, हिमांशु दत्तात्रेय, सप्पो अब्बासी, नेक मोहम्मद, यासीन चौधरी, शैलेष गुर्जर आदि मौजूद रहे। आयोजककर्ताओं के रूप में गुलफान पठान, शाकिर खान, सोहिब रायन, मुस्तकीम सिंघम, मुफ़ीद शाह, उमर ताज , वसीम अब्बासी, इरफान खान,मुख्य दर्शक अबू वकर एवं जूनियर टीम ने मिलकर प्रतियोगिता का आयोजन किया। बेस्ट बॉलर का खिताब जाफिर शाह व बेस्ट बल्लेबाज संजय सैनी और मैन ऑफ द सीरीज शाकिर अम्मारी रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES