स्मार्ट हलचल/चौमहला/रामद्वारा गंगधार में बसीठा रजक धोबी समाज के चुनाव संपन्न हुए जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।कार्यकारिणी का गठन निष्पक्ष और लोकतांत्रिक रूप से किया गया। जिसमें संस्थापक मोती लाल कोदिया, अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण परमार, उपाध्यक्ष मुकेश गुजरिया, प्रधान सलाहकार दिलीप मोरी, सचिव राहुल मोरी, कोषाध्यक्ष संतोष परमार, महामंत्री रवि मालवीय, संगठन मंत्री सूरज परमार मीडिया प्रभारी चेतन मोरी सयुक्त मंत्री प्रदीप परासिया को नियुक्त किया गया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण परमार ने सभी का आभार प्रकट किया साथ ही पूर्व अध्यक्ष दिलीप मोरी ने निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में सहयोग के लिए सभी समाज बंधुओ को साधुवाद दिया और कहा कि सभी साथ मिलकर समाज का काम करे और सभी साथ रहे।
इस दौरान हीरालाल कोदिया,पीरूलाल गुजरिया ,प्रभुलाल मालवीय,राजकुमार मोरी, रमेशचंद परमार, गणेश मोरी ,जगदीश परासिया , गोपाल गुजरिया रामेश्वर परमार कालूलाल जी मोरी , दिनेश जी मोरी , विष्णुमोरी , रोहित मोरी , राहुल मालवीय ,संजय मोरी , मनोज परमार जितेंद्र मोरी गुलशन परमार आदि उपस्थित रहे।
फोटो नवनिर्वाचित पदाधिकारी