जिला कार्यकारिणी का शपथ व प्रतिभा सामान समारोह 25 अगस्त 2024 को
पाटन। स्मार्ट हलचल/कस्बे के डाबला रोड स्थित नारायणा गार्डन में सैनी महासभा कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्षता शिम्भू दयाल सैनी बड़ौद के द्वारा आयोजित कुछ गई।जिसमें सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी का शपथ व प्रतिभा सामान समारोह का 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने बताया 2024 में प्रतिभाओं में 10वीं 12वीं में 85%, ग्रेजुएशन 65%, 2024 में जो सरकारी रीटायर्ड व सरकारी नियुक्ति को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित प्रतिभा 20 अगस्त 2024 तक मार्कशीट जमा करवा सकते है।जिला कार्यकारिणी का विस्तार यूथ जिला अध्यक्ष रामकुमार सैनी रसनाली,पावटा तहसील अध्यक्ष रामसिंह सैनी पटेल, उपाध्यक्ष भीमराज सैनी को नियुक्त किया गया।मीटिंग में मौजूद संयोजक बाबूलाल सैनी,महावीर सैनी प्रधान बड़ौद, परमानंद सैनी नीमराना, पुरनचंद सैनी, दाताराम सैनी, रघुवीर प्रसाद, लीलाराम सैनी,सुभाषजमालपुरिया,गगाराम सैनी रतिराम सैनी, रामसिंह सैनी, भीमराज सैनी, रामरतन सैनी,पत्रकार बिल्लूराम सैनी, रामस्वरूप सैनी, गंगाराम सैनी,रामावतार सैनी,हंसराज सैनी रसनाली,दाताराम सैनी,हंसराज सैनी आदि कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन कुलदीप सैनी बानसूर द्वारा किया गया ।