बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें के कालका माता रोड स्थित उपखंड कार्यालय के सामनें बुधवार को स्थानीय विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। एईएन शेरसिंह मीणा ने बताया कि बानसूर में 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी के कार्यालय का निर्माण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। भाजपा सरकार ने 1 साल में अलग अलग प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज में अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। सरकार लगातार विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने में लगी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे एक साल के कार्यकाल में बानसूर में काफी विकास हुआ है। इसी कड़ी में पीडब्ल्यूडी के कार्यालय का शिलान्यास किया गया है। इससे विभाग के अधीन होने वाले विकास कार्यों को गति मिलेगी। इस मौके पर एसडीएम अनुराग हरित, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, एक्सईएन नीलम पूनिया, जेईएन राकेश यादव, प्रधान सुमन सुभाष यादव, नगरपालिका अध्यक्ष नीता सज्जन मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. शशिकांत बोहरा, नरेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश मोगर, अमर सिंह बूरा, एडवोकेट नवीन यादव, विजय कुमावत सहित पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।