( बजरंग आचार्य)
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल|भारतीय जनता पार्टी की चूरू ज़िला इकाई का विस्तार किया गया है. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और ज़िलाध्यक्ष बसंत शर्मा के अनुमोदन के बाद, विमल पूनिया और अजय कुमार अग्रवाल को पार्टी का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर, नवनियुक्त प्रवक्ताओं के सम्मान में शुक्रवार शाम 5 बजे मदीना मार्केट के सामने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अभिनंदन समारोह में रामवतार बेरासरिया,भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर पूनिया, युवा भाजपा नेता जोगेंद्र झाझड़िया, विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा महिला मोर्चा की ज़िला उपाध्यक्ष नीलम पूनिया, किसान मोर्चा के ज़िला महामंत्री कृष्ण भाकर, और शहर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह विस्तार आगामी चुनावों की तैयारियों के बीच पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा देने के उद्देश्य से किया गया है. नवनियुक्त प्रवक्ता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।