Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअब तक रहे नाउम्मीद,अब बजट से उम्मीद,expectations from the budget

अब तक रहे नाउम्मीद,अब बजट से उम्मीद,expectations from the budget

लाखेरी.स्मार्ट हलचल/लबान क्षेत्र में कई आवश्यक मूलभूत सुविधाएं से अब तक मरहूम रहे क्षेत्र के लोगो के लोगो को इस के बजट से क्षेत्र में विकास की उम्मीद है देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास देईखेड़ा ने बताया कि क्षेत्र में मेगा हाइवे पर लबान कस्बे से गोहाटा तक कि छ किलोमीटर की सड़क मेगा हाइवे से ही कोटाखुर्द ग़ांव तक कि 3 किलोमीटर लंबी डामर सड़क के नवनिकरण व लबान स्टेशन से माखिदा तक बनी सड़क व कोटाखुर्द से गोहाटा तक बनी डामर सड़क के मिसिंग लिंक को पूरा करने सहित गोहाटा लबान माखिदा खरायता पंचायत क्षेत्र के दो दर्जन गांबो के लिये राजकीय अस्पताल पशु चिकित्सालय क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिये कॉलेज रोजगार के लिये कृषि आधारित उद्योग एक दर्जन पटवार हल्कों के लिये नायब तहसील की घोषणा होने की उम्मीद क्षेत्र वासियों को हे साथ ही क्षेत्र में आधा दर्जन विधायल जर्जर हो चुके भवन के नवनिर्माण के प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर पटवारघर आदि की आवश्यकता है ऐसे में लोगो को उस बजट से बड़ी उम्मीद है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES