स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान : 2 अक्टूबर तक नियमित आयोजित होंगे शिविर
बूँदी- स्मार्ट हलचल|स्वस्थ भारत, विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में गुरुवार को भी चिकित्सा संस्थानों में शिविर आयोजित हुए। शिविरों में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के साथ हर वर्ग के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं व परामर्श मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि 17 सितम्बर से शुरू हुए अभियान के तहत जिले में अब तक लगे शिविरों में दो लाख से अधिक महिलाएं, किशोरियां, बच्चे, युवा व आमजन लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरुआत के बाद से 27 हजार 775 लोगों की हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा शिविरों में 27 हजार 44 की डायबिटिज, 17 हजार 02 की ओरल कैंसर, 7 हजार 360 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। वहीं 03 हजार 334 की स्व्राइकल कैंसर की स्क्रीनिंग हुई है। शिविर में 396 नई गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण किया हुआ। वहीं 2685 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। 19 हजार 490 महिलाओं, किशोरियों, युवाओं की एनीमिया की स्क्रीनिंग, 08 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया।
सीएमएचओ डॉ.ओ पी सामर ने बताया कि शिविरों में किशोर-किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया जा रहा हैं। अभियान के तहत आयोजित शिविरों में 12 हजार 858 नागरिकों को पोषण युक्त आहार के लिए काउन्सिलिंग की गई। वहीं 05 हजार 783 किशोरियों को माहवारी हाइजीन के बारे में बताया गया। 2382 एमसीपी कार्ड वितरित किए गए। 10 हजार 863 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। 1461 निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया। वहीं 1016 की आभा आईडी जनरेट की गई तथा 117 पीएमजेएवाई एवं वयवंदन कार्य जारी किए गए। शिविरों में 247 ब्लड डोनर का रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं 99 मैजर तथा 258 माइनर सर्जरी की गई। सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 2 अक्टूबर तक नियमित शिविर आयोजित होंगे।


